रिश्तों की कहानी..
13 years ago
चलिए कुछ ऐसा करें जो एनर्जेटिक हो...क्योंकि एनर्जी हम सबमें हैं...इतनी की चाहें तो आसमान को जमीं पर ले आएं..तो कुछ बातें जो अक्सर पन्ने पलटते पलटते सामने आ जाती हैं...छोटी बातें लेकिन उतनी ही बड़ी...
........................................................................
1..यदि मन ही मैला है तो तन के कपड़े धोने का कोई फायदा नहीं...
2..वही करो जिससे तुम डरते हो..वही हिम्मत है....एडी रिकनबाकर
3..निर्णय लेने से ऊर्जा उत्पन्न होती है..और निर्णय न लेने से थकान...माइक हाकिन्स
4..अच्छी सेहत और अच्छी समझ जिंदगी के दो सबसे बड़े वरदान हैं...साइरस
5..जो डराता है वो खुद बुरी तरह डरा हुआ होता है...फ्रांसिसी कहावत
0 comments:
Post a Comment